कोटद्वार : उत्तराखंड पुलिस की रीढ़ को हुए 22 साल पूरे। 09 नवंबर 2000 को पृथक उत्तराखंड राज्य की स्थापना होने की पश्चात वर्ष 2001 में पहली बार राज्य स्तर पर उत्तराखंड पुलिस में 2000(दो हज़ार) जवानों की भर्ती हुई थी। उत्तराखंड राज्य स्थापना के पश्चात पहली बार किसी विभाग में इतने बड़े स्तर पर नियुक्ति हुई थी। इसमें भर्ती हुए 2000 जवानों में से अब कई लोग प्रोन्नत भी हो चुके हैं । जिनमें कई लोग महत्वपूर्ण थानों में थानाध्यक्ष, वरिष्ठ उप निरीक्षक , चौकी प्रभारी , उच्च अधिकारियों के पेशकार / PRO , सीबीआई या अन्य विभागों में प्रतिनियुक्ति पर एवं अन्य महत्वपूर्ण शाखाओं में भी तैनात हैं । इनमें से जनपद पौड़ी में थानाध्यक्ष धुमाकोट लाखन सिंह, थानाध्यक्ष सतपुली दीपक तिवारी, थानाध्यक्ष कालागढ़ अमरजीत रावत , थानाध्यक्ष यमकेश्वर उमेश कुमार , वरिष्ठ उप निरीक्षक श्रीनगर संतोष पैंथवाल, वरिष्ठ उप निरीक्षक पौड़ी महेश रावत , वरिष्ठ उप निरीक्षक लैंसडाउन मुकेश भट्ट , चौकी प्रभारी कलालघाटी दिनेश कुमार आदि हैं। इसके अतिरिक्त कालांतर में इनमें से कई लोगों की कर्तव्य के दौरान , सड़क दुर्घटना, बीमारी या अन्य कारणों से मृत्यु भी हो चुकी है।
उत्तराखंड पुलिस को 22 साल हुए पूरे, जानिए पहली बार कितने पुलिसकर्मी हुए थे भर्ती और आज आपके जिले में कौन किस पद पर है तैनात
52