राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के अथक प्रयासों से 27 अक्टूबर से चलेगी दिल्ली के लिए रात्रि ट्रेन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । स्थानीय लोगों की मांग व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के अथक प्रयासों से 27 अक्टूबर से कोटद्वार – आनंद विहार के मध्य एक रेलगाड़ी रात्रि के समय चलेगी । पहली ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 28 अक्टूबर को कोटद्वार पहुंचेगी। रेल विभाग ने क्षेत्र वासियों की मांग पर आनंद विहार टर्मिनल से 28 अक्टूबर को ट्रेन नंबर 14089 स्पेशल ट्रेन रात को 9 बजकर 45 मिनट पर आनंद विहार से चलेगी इसके बाद ट्रेन मेरठ सिटी में रात को ही 10 बजकर 50 मिनट पर, देवबंद रेलवे स्टेशन 11:50 पर, टपरी रेलवे स्टेशन रात को 12 बजकर 36 मिनट पर, रुड़की रेलवे स्टेशन पर 1 बजकर 16 मिनट पर, लक्सर रेलवे स्टेशन पर 1 बजकर 41 मिनट पर, मौजमपुर नारायण रेलवे स्टेशन पर 2 बजकर 12 मिनट पर , नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर 2 बजकर 50 मिनट पर, स्नेह रोड रेलवे स्टेशन पर 3 बजकर 13 मिनट पर और कोटद्वार रेलवे स्टेशन पर 3:50 मिनट पर पहुंचेगी ।
वहीं कोटद्वार रेलवे स्टेशन से वापसी में ट्रेन 29 अक्टूबर रात को 10 बजे चलेगी, स्नेह रोड रेलवे स्टेशन पर 10 बजकर 18 मिनट पर, नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर रात को 10 बजकर 50 मिनट पर, मौजमपुर नारायण रेलवे स्टेशन पर 11 बजकर 20 मिनट पर, लक्सर रेलवे स्टेशन पर 11 बजकर 51 मिनट पर, रुड़की रेलवे स्टेशन पर रात को 12 बजकर 17 मिनट पर पहुंचेगी। टपरी रेलवे स्टेशन पर 1 बजकर 15 मिनट पर देवबंद रेलवे स्टेशन पर 1 बजकर 35 मिनट पर, मुजफ्फरनगर रेलवे स्टेशन पर 1 बजकर 55 मिनट पर मेरठ सिटी स्टेशन पर 2 बजकर 38 पर आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन पर 4 बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी । इस संबंध में मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि 27 अक्टूबर को ट्रेन कोटद्वार रेलवे स्टेशन से ट्रेन नंबर 04396 का उद्घाटन होगा। उसी दिन पहली बार ये ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी। इसके बाद स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी।

Related Posts