64
कोटद्वार । डीआरएम राजकुमार सिंह ने गुरुवार को कोटद्वार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ सफाई व अन्य व्यवस्था देखी। नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। गुरुवार दोपहर लगभग साढ़े बारह बजे डीआरएम राजकुमार सिंह मुरादाबाद से कोटद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने टिकट खिड़की, इंक्वायरी, आरपीएफ के कमरे, स्टेशन मास्टर रूम आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई व्यवस्था देखी, पानी की टोटियों को चेक करके देखा। साथ ही रेलवे स्टेशन पर बने सार्वजनिक मूत्रालय में गंदगी देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। नियमित रूप से सफाई के निर्देश दिए । डीआरएम ने पत्रकारों से पूछे गए सवाल पर बताया कि जो रेलगाड़ी प्रस्तावित है वह इसी महीने के अंतर्गत चल सकती है साथ ही कहा कि वह रेलवे स्टेशन का जायजा लेने आए थे ना कि कमियां ढूंढने । इस अवसर पर पर उनके साथ समस्त विभागों के अधिकारी मौजूद रहे ।