42
कोटद्वार । संकुल ढौंटियाल की शरदकालीन शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन मिनी स्टेडियम अन्दर गांव में मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्तिया बिनीता ध्यानी, विशिष्ट अतिथि धीरेंद्र पटवाल की अगुवाई में मां शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। संकुल ढौंटियाल की ओर से प्रभारी सुदीप आर्य व खेल समन्वयक भूपाल सिंह गुसाईं ने मुख्य अतिथियों का स्वागत बैज अलंकृत कर किया । मुख्य अतिथि ने विगत वर्षों में क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के विविध कार्यक्रमों में अव्वल रहे राजकीय प्राथमिक विद्यालय कोटड़ी के जिला स्तर सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।
इस अवसर पर बालक वर्ग 50मीटर दौड़ में अक्षान्त मलणगांव प्रथम, दीक्षान्त मलणगांव द्वितीय एवं अखिल शाह कोटड़ी तृतीय रहे। बालक वर्ग की 100मीटर दौड़ में दीक्षांत अक्षांत मलणगांव प्रथम द्वितीय एवं आयुष कण्डारी कोटड़ी तृतीय रहे। 100 मीटर बालिका दौड़ में सिमरन कोटड़ी प्रथमव, सलौनी दरखास्तीखाल द्वितीय रहे। बालिका 200मीटर में सलौनी दरखास्तीखाल, 200 एवं 400 मीटर बालक वर्ग में समर अन्दरगांव प्रथम, अक्षांत दीक्षांत मलणगांव द्वितीय एवं तृतीय रहे। खो खो के फाइनल में कोटड़ी ने गाड़ियों को 4-2 से परास्त किया। कबड्डी बालिका में गाड़ियों प्रथम स्थान पर रहे। जबकि बालिका कबड्डी कोटड़ी के नाम रही। खोखो बालक अंदरगांव व कोटड़ी प्रथम द्वितीय रहे। लम्बी कूद में समर अंदरगांव, बालिका में अंकिता कोटड़ी रहे।
मानचित्र प्रतियोगिता में अक्षिता गुसाईं कोटड़ी प्रथम, अक्षिता रावत कोटड़ी द्वितीय रहे । वहीं दूसरी ओर सुलेख हिन्दी में अराध्या कोटड़ी प्रथम व ऋषभ दरखास्तीखाल द्वितीय रहे, सुलेख अंग्रेजी स्पेल में अक्षिता रावत कोटड़ी व आयुष कण्डारी क्रमशः कोटड़ी प्रथम द्वितीय रहे। इंग्लिश जीनियस प्रतियोगिता में मयंक कोटड़ी व अक्षिता रावत प्रथम द्वितीय रहे। मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में दक्ष रावत चौड़ूडांडा प्रथम एवं मयंक रावत कोटड़ी द्वितीय रहे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियों में अंदरगांव की टीम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के उपरांत सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया तथा इस भव्य आयोजन, संयोजन के साथ डॉ.अम्बिका प्रसाद ध्यानी के सफल संचालन में निर्णय दाता अध्यापकों में बिष्णु पाल सिंह नेगी, योगेश आर्य, मनोज गुसाईं, शिक्षक संगठन के ब्लॉक मंत्री महेंद्र जदली, लवली, मनोज घिल्डियाल, दिनेश पाठक, राजेश रावत, लक्ष्मी टम्टा आदि की मौजूदगी के साथ अदार सिंह गुसाईं, हेमलता जखमोला, कल्पना देवी, पर्रि, नरेंद्र, रमेश जोशी, सतपाल सिंह आदि स्थानीय लोग उपस्थित रहे।