चमोली : भूकंप से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग

by intelliberindia

गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले में अचानक दो बज कर 52 मिनट पर तेजी के साथ धरती डोलने लगी जिससे लोग आनन-फानन में धरों से बाहर निकल गये। म्ंगलवार को आये भूकंप का झटका काफी तेज था। जिससे रिएक्टर पैमाने पर 5.5 आंकी गई है। सूचना विभाग की ओर जारी सूचना के अनुसार भूकंप का केंद्र बिंदू नेपाल था जो की जमीन से दस किलोमीटर नीचे था। नेपाल से सटे उत्तर भारत के तमाम इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये है। चमोली जिले में आये भूकंप से अभी तक किसी  प्रकार के जानमाल  के नुकसान की सूचना नहीं है। लेकिन जिस तेजी के साथ भूंकप के झटके महसूस किये गये उससेे लोगों में दहशत जरूर फैल गई है। विशेष को जोशीमठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लोग जो आपदा का दंश झेल रहे है उनमें ज्यादा दहशत बनी हुई है।

Related Posts