36
कोटद्वार । प्रदेश के ब्रिजकोर्स प्रशिक्षित बेसिक शिक्षक की भर्ती में शामिल होने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए प्रशिक्षितों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। प्रशिक्षितों का कहना है कि वह बेसिक शिक्षक की पूरी पात्रता रखते हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। याचिकाकर्ता सुरेंद्र सिंह बोहरा ने बताया कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय की अधिसूचना, राष्ट्रीय अध्यापक परिषद और आरटीई अधिसूचना के तहत बीएड ब्रिजकोर्स प्रशिक्षित योग्यताधारी 31 मार्च 2019 तक प्राथमिक शिक्षक की न्यूनतम अहर्ता पूर्ण कर चुके हैं । मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट में भी याचिका दायर है । बीएड ब्रिजकोर्स प्रशिक्षित बेरोजगार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमांचल, पंजाब, राजस्थान, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत विभिन्न राज्यों से ब्रिजकोर्स प्रशिक्षितों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई है । इसमें उत्तराखंड से 74 याचिकाकर्ता समेत कुल 160 याचिकाकर्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगाई है। देश भर में एक लाख से अधिक ब्रिजकोर्स प्रशिक्षित हैं। यह सम्पूर्ण जानकारी अनुज कुमार कन्याल ,बीएड ब्रिजकोर्स प्रशिक्षित, कोटद्वार ने बताई है ।