एसपी रेलवेज अजय गणपति ने कलियर मेला में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था व पाकिस्तानी जायरीन के आगमन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन रुड़की व मेला क्षेत्र का किया निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश 

by intelliberindia
 
रूडकी : पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड / पुलिस अधीक्षक क्राइम/ यातायात, हरिद्वार अजय गणपति कुंभार के द्वारा कलियर मेला के दृष्टिगत  कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था व पाकिस्तानी जायरीन के आगमन के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन रुड़की व कलियर मेला क्षेत्र का किया गया निरीक्षण दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।  पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड / पुलिस अधीक्षक क्राइम/ यातायात, हरिद्वार अजय गणपति कुंभार के द्वारा 755 वें उर्स कलियर मेले के आगाज के दृष्टिगत कलियर थाना क्षेत्रांतर्गत कलियर मेला थाने में अधीनस्थों की मीटिंग ली गई । कल 26 सितम्बर 2023 को पाकिस्तान से आ रहे जायरिनों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु अधीनस्थों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
मीटिंग में क्षेत्राधिकारी रूडकी पल्लवी त्यागी, कलियर मेला प्रभारी डीपी कोहली, टीआई रूडकी अखिलेश कुमार, थानाध्यक्ष कलियर जहांगीर अली, थानाध्यक्ष जीआरपी लक्सर ममता गोला, SSI रूडकी, SSI गंगनहर व अन्य अधिकारी/ कर्मचारी मौजूद रहे। महोदय के द्वारा पाकिस्तानी जायरीनो के ठहरने के स्थान का निरीक्षण किया गया । एसपी रेलवेज अजय गणपति द्वारा सम्पूर्ण रूट का निरीक्षण कर यातायात निरीक्षक को व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतू निर्देशित किया गया।साथ ही रेलवे स्टेशन पर आने वाले जायरीनों की सुरक्षा को चुस्त-दुरुस्त रखने आदि दिशा-निर्देश दिए।







Related Posts