48
कोटद्वार : श्री गुरु राम राय पैरामेडिकल काॅलेज, पदमपुर, कोटद्वार में श्रीमहंत इन्द्रेश अस्पताल देहरादून के तत्वाधान में गुरूवार 21 सितम्बर, 2023 को प्रातः 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होना है। जिसमें बड़ी संख्या में रक्तदाताओं के आने की सम्भावाना है। रक्तदान शिविर श्रीमहंत इन्द्रेश अस्पताल के डाक्टर्स की निगरानी में आयोजित होना है। इस जीवन रक्षक प्रयास में शामिल होने के लिए शहर के सभी लोगों को आमंत्रित करते है। आपका उदार दान जरूरतमंदों के लिए बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। यह जानकारी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गिरीश उनियाल ने दी है।