54
रूडकी : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में जनपद स्तरीय कला प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ इस हेतु संस्थान में जनपद से आए चयनित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया समारोह का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य नरेंद्र सिंह वालिया के द्वारा किया गया कार्यक्रम समन्वयक श्री वैष्णो कुमार ने बताया कि जनपद में शिक्षकों को कला की दो विधाओं लोक चित्रकला एवं लघु चित्रकला में ऑनलाइन प्रतिभाग करना था। विद्यार्थियों के दो ग्रुप बनाए गए थे कक्षा 6 से 8 एवं कक्षा 9 से 12 इनको पोस्टर चित्रांकन एवं मुखौटा प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रतिभाग करना था। विकासखंड स्तर पर चयनित शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का सम्मान करने तथा ऑफलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से इन विधाओं में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का जनपद स्तर पर चयन किया गया।
शिक्षक वर्ग में अनु राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लिब्बरहेडी नारसन एवं राजेश चंद्र आर एन आई इंटर कॉलेज भगवानपुर अपनी अपनी विधा में प्रथम रहे। विद्यार्थी वर्ग में जनपद स्तर पर निखत राजकीय कन्या इंटर कॉलेज संघीपुर बहादराबाद एवं दिव्यांश चौधरी अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की अपनी अपनी विधा में प्रथम रहे । प्रथम स्थान प्राप्त शिक्षक एवं विद्यार्थी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कला प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाग करने देहरादून जाएंगे। निर्णायक मंडल में डॉक्टर स्वर्ण लता मिश्रा, डॉक्टर अर्चना चौहान एवं आलोक कुमार रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में जान आलम, मुजीब अहमद, डॉक्टर सरस्वती पुंडीर, डॉ. अंजू मलिक, डॉ. अनीता नेगी का विशेष योगदान रहा। पुरस्कार वितरण प्रभारी प्राचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अनिल कुमार, देवयानी शर्मा, प्रेरणा बहुगुणा, संदेश चौधरी, कविता, राजीव आर्य एवं शिप्रा राजपूत आदि उपस्थित रहे।