वन विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी का धरना लगातार जारी

by intelliberindia
 
कोटद्वार। लम्बे समय से वेतन न मिलने से नाराज वन विभाग के आउटसोर्स कर्मियों का धरना 16वें दिन भी जारी रहा । आटउसोर्स कर्मियों ने जल्द समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है।दैनिक संविदा, आउटसोर्स संघ के बैनर तले कर्मचारी कार्यबहिष्कार पर डटे रहे। संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि राज्य आंदोलनकारी विक्रम सिंह रावत ने धरना स्थल पर जाकर अपना समर्थन देते हुए कहा कि कर्मचारियों ने उन्हें पिछले लंबे समय से वेतन न मिलने की बात बताई। कहा कि वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के समक्ष आर्थिक संकट आ गया है।ऐसे में सबसे अधिक परेशानी किराए के कमरों में रहने वाले कर्मचारियों को हो रही है।कार्यबहिष्कार कर धरने पर बैठे कर्मचारियों ने जल्द मांग पूरी नहीं होने पर देहरादून में आंदोलन चलाने की चेतावनी दी है। इस मौके पर रूपेश, विकास नेगी, दीपक चौधरी, हेमंत, राम सिंह खाती, विकास नेगी, दीपक चौधरी, पवन नेगी, हेमा देवरानी सारदा, कुशुम, पिया, डबल सिंह, प्रदीप जुयाल, राजीव शर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Posts