55
नारायणबगड़ (चमोली)। चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के सणकोट गांव में मंगलवार को गोशाला में आग लगने से दो भैंसे जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई है, वहीं आग से गोशाला जलकर नष्ट हो गई है। जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान सणकोट अंशी देवी बुटोला ने बताया कि नारायणबगड़ विकासखंड की सणकोट गांव में मंगलवार शाम को शीशपाल लाल पुत्र आलमू लाल की गोशाला में भीषण आग लग जाने से दो भैंसे जलकर गंभीर रूप से घायल हो गई है, वहीं आग से गोशाला जलकर राख हो गई है। ग्रामीणों ने आग को बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन तब तक गोशाला चलकर राख हो गई थी। ग्रामीणों ने किसी तरह से गोशाला के अंदर बंधी दोनों भैंसों को बाहर निकाला परंतु दोनों भैंस गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उप प्रधान प्रेम सिंह बुटोला ने पीड़ित पशुपालक को उचित मुआवजा देने की मांग की है।