44
एक के बाद एक नशा तस्करों की कमर तोड़ती जा रही हरिद्वार पुलिस
हरिद्वार पुलिस के अभेद्य चक्रव्यूह में एक-एक कर, फना हो रहे हैं नशे के बड़े सौदागर
हरिद्वार : मुख्यमंत्री उत्तराखंड के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 एवं एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह के स्पष्ट दिशा निर्देश के अनुक्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस एवं ए0डी0टी0एफ0 के संयुक्त प्रयास से आज कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत शिवालिक नगर के पास पल्टूराम चौक से नशा तस्करी में लिप्त मदन पुत्र सुखबीर सिंह नि0 हरिपुरकलां थाना रायवाला देहरादून को दबोचा गया। जिसके कब्जे से 50.56 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। इस संदर्भ में कोतवाली रानीपुर पर मु0अ0सं0 392/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- मदन पुत्र सुखबीर सिंह नि0 हरिपुरकलां थाना रायवाला देहरादून
बरामदगी
- कुल 50.56 ग्राम अवैध स्मैक
पुलिस टीम
- स्वपनिल मुयाल, क्षेत्राधिकारी सदर हरिद्वार
- नरेन्द्र सिंह बिष्ट, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीपुर
- उ0नि0 महिपाल सैनी, कोतवाली रानीपुर
- उ0नि0 रणजीत तोमर, प्रभारी सीआईयू हरिद्वार
- हे0का0 292 पंकज देवली, कोतवाली रानीपुर
- का0 409 प्रेम सिंह, कोतवाली रानीपर
- का0 176 गम्भीर, कोतवाली रानीपुर
- का0 444 महेशान्द जोशी, कोतवाली रानीपुर
- हे0का0 154 कुश कुमार, एडीटीएफ टीम
- हे0का0 217 देशराज, एडीटीएफ टीम
- का0 563 प्रमोद बिष्ट, एडीटीएफ टीम