मूहर्त के अनुसार विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार वासियों के साथ मनाया रक्षाबंधन

by intelliberindia
 
कोटद्वार । विधानसभा कोटद्वार के झंडाचौक स्थित पीडब्ल्यूडी कैंप कार्यालय में देर सांय रक्षाबंधन का मुहूर्त खुलने पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय जनता के साथ बड़े हर्षोल्लाह से रक्षाबंधन का पर्व मनाया इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को रक्षा सूत्र बांधकर और मिष्ठान खिलाकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की । विधानसभा अध्यक्ष ने भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु और हमेशा सुखी रहने की कामना की । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी को राखी के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हे प्रसन्नता है कि आप सभी लोगों का उन्हें जो भरपूर स्नेह और सहयोग मिला है उससे उन्हे क्षेत्र की सेवा करने में भरपूर ऊर्जा मिल रही है और क्षेत्र विकास की ओर आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के पारस्परिक, प्रेम, रिश्ते और विश्वास का त्यौहार है और इस पर्व को हम कर्तव्य, आत्मीयता, त्याग, सामाजिक एकता, सद्भावना के प्रतीक के रूप में मनाते हैं । कहा कि वे हर त्यौहार अपने क्षेत्रवासियों के साथ मनाती है, साथ ही उन्होंने रक्षाबंधन पर क्षेत्र की जनता से मिले अपार स्नेह – आशीर्वाद हेतु सभी का आभार व्यक्त किया और सभी प्रदेश वासियों को पावन पर्व रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय जनता मौजूद रही ।

Related Posts