उत्तराखंड : वन विभाग में वन क्षेत्राधिकारियों के प्रमोशन और ट्रांसफर, यहां देखें लिस्ट

by intelliberindia

 

देहरादून : वन विभाग में वन क्षेत्राधिकारियों के प्रमोशन हुए हैं। प्रमोशन के साथ ही वन क्षेत्राधिकारी से सहायक वन संरक्षक बनने के साथ तैनाती भी दी गई है। शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार उत्तराखंड वन विभाग के विभिन्न वन प्रभागों/कार्यालयों के लिए राज्य वन सेवा के अतर्गत स्वीकृत सहायक वन संरक्षक के पद रिक्त होने के दृष्टिगत वरिष्ठता क्रम में वन क्षेत्राधिकारियों को प्रमोट किया गया है।

देखें आदेशइसी लिस्ट में अनिल कुमार पैन्यूली का नाम भी शामिल है। उनको अपनी बेहतर सेवाओं के लिए कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। प्रमोशन पर टिहरी जिले के लंबगांव के लिखवार गांव के ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली ने खुशी जाहिर की है। सहायक वन संरक्षक बनने से पहले अनिल कुमार पैन्यूली नायब सूबेदार क्लर्क पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर शिक्षक बने और फिर पोस्ट मास्टर और फिर वन क्षेत्राधिकारी और सहायक वन संरक्षक के पद पर प्रमोशन हासिल किया है।

 

Related Posts