पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत से जुड़े ठिकानों पर विजिलेंस की छापेमारी!

by intelliberindia

 

देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत से जुड़े कई ठिकानों पर विजिलेंस ने छापेमारी की है। विजिलेंस कॉर्बेट नेशनल पार्क मामले में जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस ने हरक रावत के बेटे के मेडिकल कॉलेज में छापा मारा है। पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत एक बार फिर मुश्किलों में घिरते हुए नजर आ रहे हैं। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के बेटे के देहरादून शंकरपुर स्थित कालेज और पेट्रोल पंप में विजलेंस के छापेमारी चल रही है। जानकारी है कि इस दौरान विजिलेंस को कुछ अहम दस्तावेज भी हाथ लगे हैं, जिनको टीम ने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि इस समय विजिलेंस टीम कॉलेज के अंदर है। किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। हालांकि, इसकी अभी तक विजिलेंस की ओर से अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

Related Posts