44
गौरीकुण्ड : जनपद रुद्रप्रयाग के गौरीकुण्ड के पास नदी में दिखाई दे रहे अज्ञात शव को SDRF ने किया बरामद। आज 25 अगस्त 2023 को थाना सोनप्रयाग द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि गौरीकुण्ड के पास नदी के किनारे एक शव दिखाई दे रहा है, जिसे निकालने हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी प्रदीप रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर नदी किनारे से झाड़ियों व पत्थरो के बीच फंसे उक्त अज्ञात शव को बाहर निकाला व वैकल्पिक मार्ग से होते मुख्य मार्ग तक पहुँचाया जिसके उपरांत शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। शव की शिनाख्त की कार्यवाही जिला पुलिस द्वारा की जा रही है।