55
श्री बदरीनाथ धाम : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति में लंबी तथा उत्कृष्ट सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए चार अधिकारियों कर्मचारियों को विदाई दी गयी। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को बधाई दी तथा दीर्घ जीवन की कामना की है। बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों में उप मुख्य कार्याधिकारी/ लेखाधिकारी सुनील तिवारी, कर्णप्रयाग यात्री विश्राम गृह के प्रभारी प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद डिमरी, खजाना गार्ड गजपाल झिंक्वाण, वायरमैन महेंद्र सिंह भंडारी शामिल है।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने बदरीनाथ धाम में आयोजित सम्मान समारोह में वायर मैन महेंद्र भंडारी को शाल ओढ़ाकर तथा भगवान बदरीविशाल का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। जबकि अन्य तीन अधिकारी- कर्मचारियों को आनलाइन विदाई समारोह में शामिल किया गया। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, वेदपाठी रविन्द्र भट्ट, नोडल अधिकारी विवेक थपलियाल, कर्मचारी संघ अध्यक्ष जगमोहन बर्त्वाल, पूजा प्रभारी केदार सिंह रावत, तोषाखाना प्रभारी संजय तिवारी, संजय भंडारी, सत्येंद्र चौहान लक्ष्मी सेमवाल, कुलदीप नेगी, राजेंद्र पुरोहित,योगेन्द्र नेगी, हरेंद्र कोठारी, सुनील मैखुरी, सतीश मैखुरी, विकास सनवाल, नरेंद्र सिंह राहुल मैखुरी आदि शामिल थे।