रामझूला पुल पर मंडराया खतरा, पयर्टकों के लिए किया बंद, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

by intelliberindia

 

ऋषिकेश : भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। पहाड़ से मैदान तक लगातार खतरा मंडरा रहा है। भूस्खल से कई घर तबाह हो चुके हैं। पुलों और सड़कों का बुरा हाल है। अब सबसे पुराने और ऐतिहासिक पुलों में से एक रामझूला पुल भी खतरा मंडराने लगा है। रामझूला पुल पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। पुल की नींव के पास दरार आ गई है। पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बारिश के कारण गंगा उफान पर है। माना जा रहा है कि कटाव होने के कारण ही दरार आई है। सुरक्षा के दृष्टिगत एसडीएम के निर्देश पर राम झूला पुल पर पर्यटकों के आवाजाही रोक दी गई है। पुलिस ने बैरिकेडिंग कर पर्यटकों को राम झूला पुल पर जाने से रोकना शुरू कर दिया है। वहीं, दूसरी आर मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे के लिए सात जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक राज्य के देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की आशंका है। अन्य जनपदों में हल्की बारिश हो सकती है।

 

Related Posts