51
देहरादून : श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर भव्य रंगारंग कार्यक्रम किए गए आयोजित, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हैल्थ साइंसेज के प्राचार्य डॉ. आर.के. वर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं विश्वविद्यालय परिवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों ने सांस्कृतिक गीतों एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ अजय कुमार खंडूड़ी, विश्वविध्यालय समन्वयक डॉ आरपी सिंह, चीफ प्रॉक्टर मनोज तिवारी, श्री महंत इंदिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. (ब्रि. गे.) प्रेरक मित्तल (से. वि.), उप प्राचार्य डॉ पुनीत ओहरी, डॉ उत्कर्ष शर्मा, अप प्राचार्य डॉ ललित कुमार वार्ष्णेय वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ पंकज अरोड़ा, वरिष्ठ प्लास्टिक सर्जन डॉक्टर संजय साधु, डीन ऐकडेमिक समेत सभी स्कूलों के डीन, फैकल्टी सद्स्य, स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।