47
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): उत्तरकाशी जनपद के नगर पालिका चिन्यालीसौड़ से है । जहां पर शहर की आबादी के बीच में रुके पड़े नेशनल हाईवे निर्माण कार्य को गति देने के लिए प्रशासन अब एक्शन मोड में आ गया है। तीन दिन पहले तहसील, नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पालिका क्षेत्र में सोमवार तक अपना अतिक्रमण हटाने की सार्वजनिक सूचना लाउडस्पीकर से दी गई थी। इस कार्यवाही के बाद लोगों में खलबली मच गई। रविवार को कई अतिक्रमणकारियों ने अपने कब्जे खुद हटाने शुरू कर दिए हैं। एसडीएम मीनाक्षी पटवाल ने भी लोगों से अपील की है कि वे चिह्नित अतिक्रमण स्वयं ही हटा लें। अन्यथा प्रशासन अपने स्तर से कार्यवाही करेगा।
रविवार को एसडीएम अपनी पूरी टीम के साथ चिन्यालीसौड़ पहुंचे जहां उन्होंने तहसीलदार,नगर पालिका व पुलिस के साथ बैठकर सोमवार से अतिक्रमण हटाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। इधर नगरपालिका क्षेत्र में व्यापारियों ने स्वयं ही पूर्व में चिन्हित स्थानों ने स्वयं अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है। अतिक्रमण हटाने के चलते कुछ व्यापारियों ने अपना व्यापार बंद करने की बात कही तो कुछ ने व्यापार के लिए स्थान परिवर्तन करने का मन बना लिया है। पीपलमंडी में टायर पंचर की दुकान चलाने वाले बलवीर ने बताया कि लगभग 10 साल से वो यह पर दुकान चला रहे है । जिससे उनके परिवार का भरण पोषण हो रहा था। वही तहसीलदार रमेश चौहान ने बताया कि अब जिला प्रशासन इस कार्य को तेजी से पूरा कराने का निर्णय ले चुका है।