62
कोटद्वार। मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी एवं उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता भंडारी को शीघ्र न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस ने आक्रोश रैली का आयोजन किया । मंगलवार को भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष हिंदू पंचायती धर्मशाला में एकत्रित हुए तत्पश्चात महिकारों के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने को लेकर केन्द्र की भाजपा सरकार के विरोध में मणिपुर सरकार की बर्खास्तगी के नारों के साथ रैली नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील परिषद तक गई । जिसके बाद उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया गया, उसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक के आफिस का घेराव करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को भी ज्ञापन प्रेषित कर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आश्वासय लिया गया। कार्यक्रम में यूथ कांग्रेस कोटद्वार व महानगर कांग्रेस कोटद्वार के कार्यकर्ताओं ने रैली में शामिल होकर अपना समर्थन दिया। जिसमें यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विजय रावत, बिनीता भारती, कविता भारती, प्रीति सिंह, गीता नेगी, महावीर सिंह रावत, शहनाज शमशीर, कुसुम लगा, शंकुतला, सोनिया नेगी, सरिता, कंचन, रेखा, संगीता, चन्द्रकला, मालती गौड़, जयश्री, अंकुश घिल्डियाल, दमनदीप, ओमप्रकाश कोटला , बृजमोहन नेगी, गुड्डू चौहन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।