48
कोटद्वार । नगरनिगम के वार्ड नंबर 37, पश्चिमी झंडीचौड का एक प्रतिनिधिमंडल ने किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्रमोहन के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से जिलाधिकारी पौड़ी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने वार्ड नंबर 37 की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया । इस अवसर पर पार्षद सुखपाल शाह ने अवगत कराया कि विगत 13 जुलाई को भारी बारिश से वार्ड नंबर 37 व 36 को जोड़ने वाली 28 वर्ष पुरानी तेलीश्रोत नाले में बनी पुलिया क्षतिग्रस्त होकर बह गई थी जिससे वार्ड नंबर 37 के स्कूली बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं ।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि प्रेम नगर कॉलोनी से प्राथमिक विद्यालय तक पक्का रास्ते का निर्माण, प्रेम नगर कॉलोनी से वार्ड नंबर 36 जोड़ने वाले पुलिया का निर्माण, वार्ड नंबर 37 में किसानों की क्षतिग्रस्त सिंचाई गूलों का निर्माण, क्षतिग्रस्त शौचालयों का निर्माण, पीएम आवास योजना में निगम द्वारा क्षतिग्रस्त झोपड़ियों को शीघ्र पक्का आवास निर्माण करवाया जाएं । बताया कि वर्तमान में रोज शाम के टाइम पर बिजली की रोस्टिंग हो रही है जिससे बच्चों की पढ़ाई में बहुत असर पड़ रहा है तथा सांप बिच्छू का भी डर बना रहता है । इस अवसर पर किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष पंडित चंद्रमोहन, पार्षद सुखपाल शाह, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह चौहान, हरि सिंह रावत, भीम सिंह, रघुवीर सिंह आदि बड़ी संख्या में वार्ड नंबर 37 के ग्रामीणों उपस्थित थे ।