जंगल में घास लेने गई महिला पर बाघ ने किया हमला, महिला की अधखाई लाश मिली

by intelliberindia
रिखणीखाल । वन क्षेत्र के अदनाला रेंज के जंगलों में घास लेने गई एक बुजुर्ग महिला पर बाघ ने घात लगाकर अपना शिकार बना लिया । वहीं परिजनों और ग्रामीणों को महिला का अधखाया शव बरामद हुआ है जिसे वन विभाग ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है । इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहोल व्याप्त हो गया है जबकि इस घटना से ग्रामीणों में नाराजगी है । रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम झर्त की 76 वर्षीया महिला विशम्बरी देवी पत्नी स्व कन्हैया लाल शुक्रवार सायं करीब 5  बजे घर के नजदीक के जंगल में घास लेने गई थी जहाँ बाघ ने झाड़ियों में घात लगाकार महिला पर हमला कर मार डाला । जब महिला काफी देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजनों और ग्रामीणों ने खोजबीन की तो महिला का अधखाया शव करीब 6.45 में झाड़ियों में मिला जिसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी अदनाला रेंज को दी गई । जिस पर वन विभाग ने मौके पर पहुँच कर शव कब्जे में ले लिया और उसे पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया गया है ।

Related Posts