थलीसैंण ब्लाक के रोली गांव में देर रात फटा बादल

by intelliberindia
 
कोटद्वार । जनपद पौड़ी के थलीसैंण ब्लाक के रोली गांव में देर रात बादल फटने से भारी नुक़सान होने का अनुमान है। देर रात तेज बारिश व आकाशीय बिजली के साथ 11-12 बजे के बीच थलीसैंण ब्लाक के रोली गांव के 120 परिवारों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। थलीसैंण तहसील प्रशासन ने जानकारी दी कि देर रात गांव के ऊपर पहाड़ी  में बादल फटने से गांव के दोनों ओर बरसाती नाले ने रौद्र रूप ले लिया जिसमें गांव के पशुपालक चंदन सिंह पुत्र इंद्र सिंह की गोशाला के अंदर से 11 बकरी व दो बैल नाले में बह गये है। वहीं दो मकानों को भारी क्षति हुई है। क्षतिग्रस्त भवनों से दोनों परिवारों को अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया। वहीं रोली गांव को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग दो जगहों से 15-15 मीटर बह गया है जिसके चलते गांव का सम्पर्क भी कट गया  है‌। सड़क पर बने पुल भी देर रात आपदा में बह गया है। थलीसैंण – पीठसैंण मोटर मार्ग 6 डांट पुलिया बहने से मार्ग बाधित बना हुआ है‌ । थलीसैंण – पीठसैण मोटर पर डाट पुलिया बहने से सैकड़ों गांवों का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है । तहसीलदार आन्नद पाल ने जानकारी दी है कि रोली गांव में सड़क मार्ग बनाने के लिए जेसीबी मशीन मौके पर भेज दी गई है। वहीं तहसील प्रशासन की टीम रोली गांव पहुंच कर आपदा का मुआयना कर रही है।

Related Posts