41
गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर चमोली से कुछ आगे बाजपूर के समीप गुरूवार को एक कार के उपर पहाड़ी से पत्थर आने से कार में सवार एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गयी है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां से उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। गुरूवार की सुबह कार संख्या यूके 11 7223 नंदप्रयाग की ओर जा रही थी कि अचानक बाजपूर के पास पहाड़ी से पत्थर छिटक कर कार के उपर आ गिरा जिससे कार में सवार शिक्षिका बिंदू परमार पत्नी सुदर्शन परमार निवासी मल्ला नैग्वाड उम्र 60 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में लाया गया है। जहां से उन्हें हायर सेंटर रैफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका मासौं में कार्यरत है।