44
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत के प्राइड मॉल चौराहा तड़ियाल चौक में रखी वर्षों पुरानी जल संस्थान की पानी के लिए रखी लोहे की टंकी चोरी हो गई है। जिससे स्थानीय व्यापारियों के साथ ही राहगीरों और निराश्रित पशुओं को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। क्षेत्र के दुकानदारों ने नगर निगम के आयुक्त को ज्ञापन देते हुए पानी की टंकी की खोजबीन करा टंकी को दुबारा चौराहे में स्थापित करने की मांग की है।तड़ियाल चौक के दुकानदारों ने बताया कि कि स्थानीय लोगों की मांग पर तड़ियाल चौक में 30 साल पहले जल संस्थान की ओर से टंकी स्थापित की गई थी। इस टंकी से स्थानीय दुकानदारों के साथ ही राहगीरों, निराश्रित जानवरों को पेयजल उपलब्ध होता था। 20 दिन पहले उक्त टंकी चोरी हो गई।