वन विभाग ने अवैध खनन में लिप्त टैक्टर ट्रॉली की सीज

by intelliberindia

 

कोटद्वार : लालढांग रेंज के सिगड्डी स्रोत में अवैध रूप से खनन करते हुए वन विभाग ने एक टैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया। वही लालढांग रेंज के रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि 05 जुलाई 2023 को अवैध निकासी करते हुए एक पत्थर से भरी हुई टैक्टर ट्राली को चिल्लरखाल से आरक्षित वन सेत्र सिगड़ी स्रोत से अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया। इसे लाकर लालढांग रेंज की चिल्लरखाल चौकी में लाकर खड़ा कर सीज कर दिया गया है अग्रिम कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।

Related Posts