क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज के लिए टीम इंडिया घोषित

by intelliberindia

नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को टेस्ट और वनडे के अलावा टी20 सीरीज भी खेलना है। इसी कड़ी में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने बुधवार को पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया। 15 सदस्यीय टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे।वहीं टीम में तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी जगह मिली है। टीम में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली समेत वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। टी20 सीरीज की शुरुआत 3 अगस्त से होगी।

सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई युवा खिलाड़ी करेंगे। इसमें उमरान मलिक, आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह जैसे तेज गेंदबाजों का नाम शामिल है। जबकि स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल को जगह मिली है। विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और संजू सैमसन को जगह मिली है। वहीं उप-कप्तान सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल भी टीम का हिस्सा हैं। यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा के लिए आईपीएल 2023 काफी शानदार रहा था। जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 मैचों में 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए, जिसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल रहे। यशस्वी के नाम आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए काफी प्रभावित किया था और 11 मैचों में 343 रन बनाए।

भारतीय टीम : ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, आवेश खान और मुकेश कुमार।

 

Related Posts