गोपेश्वर (चमोली)। जिले में गुरूवार को हुई दो अलग-अलग वाहन दुर्घटना में एक की मौत हो गई जबकि 11 तीर्थ यात्रियों पर हल्की चोटें आयी है। पहली दुर्घटना चमोली जिले के गोपेश्वर मंडल मोटर मार्ग पर हुई जहां पर यूके 13टीए 1067 ड्राइवर विवेक सिंह निवासी बक्शीर रुद्रप्रयाग जो चोपता से यात्रियों को बदरीनाथ धाम के दर्शनप के लिए ले जा रहा था कि मंडल के आगे वन विभाग बैरियर मंडल से लगभग दो सौ मीटर ऊपर गाड़ी विक्रम ढांग के पास अनियंत्रित होकर रोड से नीचे पलट गई। जिसमें चालक सहित 11 यात्री सवार थे। सभी यात्रियों को सकुशल निकाला गया कोई जनहानि नहीं हुई सभी यात्री सकुशल है। वहीं दूसरी ओर विकास खंड नंदानगर के घाट-सितेल रोड पर पार्किंग के पास एक वाहन संख्या यूके 04 सीए 1254 पिकअप रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे गिरा था जिसमें चालक पवन पुत्र जगतार सिंह निवासी पीरुमदारा नैनीताल उम्र 24 वर्ष घायल हो गया था जिसे सीएचसी घाट लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
चमोली : जिले में अलग-अलग 02 वाहन दुर्घटनाओं में एक की मौत
49