भाजपा के मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा

by intelliberindia
 
कोटद्वार। मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय कोटद्वार में समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सुना। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने सभी कार्यकर्ताओं को अपने बूथ पर सभी को साथ लेकर एकजुट होने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि जब तक बूथ मजबूत नहीं होगा चुनाव जीतना उतना ही कठिन होगा, बूथ जीता चुनाव जीता का नारा उन्होंने दिया ।
वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का आज पूरा विश्व स्वागत कर रहा है, आज समूचा विश्व आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को अपने राष्ट्र में बुलाना चाहता है, और सम्मानित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है, आज भारत गरीबी रेखा से 10 प्रतिशत ऊपर उठ चुका है, भारत तकनीकी के क्षेत्र में विश्व में नाम ऊंचा कर रहा है, विश्व की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति हम बनने जा रहे हैं, आम आदमी तक सभी लोग कल्याणकारी योजनाएं पहुंच रही है आदि अनेकों योजनाएं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गिनवाई ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता दर्शन सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली, जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, जिला मंत्री राकेश देवरानी, अनीता आर्य, रितु चमोली,गजेंद्र सिंह रावत, शांतनु रावत, महेंद्र सिंह नेगी, जिला मीडिया प्रभारी विनोद रावत, अमित नेगी, सुरेश शर्मा, सुरेंद्र सिंह आर्य पंकज भाटिया रजनी, हेमंत गॉड, हरीश खर्कवाल, हर्षवर्धन बिंजोला, संजय रावत, आशु सतीजा,पवन बेदी, विजय सिंह रावत आदि कार्यकर्ता वर्चुअल बैठक में उपस्थित रहे।

Related Posts