पुलिस ने चोरी और खोए हुए 12 लाख के मोबाइल पब्लिक को लौटाए, खुशी से झूम उठे लोग

by intelliberindia
 
कोटद्वार । पौड़ी पुलिस ने बारह लाख कीमत के 61 मोबाइल बरामद किए। सोमवार को सभी बरामद मोबाइल उनके मालिकों को वितरित कर दिए गए। चोरी और खोए हुए मोबाइल महीनों बाद पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोबाइल फोनों को अपर पुलिस अधीक्षक, कोटद्वार शेखर चंद्र सुयाल ने कोटद्वार थाना परिसर में वितरित किए । सभी मोबाईलों को सर्विलांस सेल ने खोज निकाला। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने टीम को बधाई दी।

Related Posts