श्री वैश्य अग्रवाल सभा के चुनाव सम्पन्न, अध्यक्ष बने सुबोध गर्ग

by intelliberindia
 
कोटद्वार। श्री वैश्य अग्रवाल सभा, कोटद्वार के त्रिवर्षिय चुनाव महाराजा वेडिंग प्वाइंट में सम्पन्न हुए । चुनाव तीन प्रमुख पदों अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष हेतु सम्पन हुए तथा तीनों पदो के परिणाम भी रविवार को ही घोषित हुए, सभा के कुल मतदाता 1834 थे जिनमें से भारी बारिश के बावजूद भी 1332 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग कर विभिन्न उमीदवार को मत दिया । अध्यक्ष पद पर अरविंद बंसल  521, सुबोध गर्ग  787 निरस्त 24, महामंत्री पद पर अमित कुमार 204, अमिताभ अग्रवाल 209, दिनेश कुमार अग्रवाल 171, नरेन्द्र कुमार अग्रवाल 462, सुमित कुमार 273, निरस्त 13, कोषाध्यक्ष राम प्रसाद जिंदल 542, संदीप अग्रवाल 773, निरस्त 17 हुए। चुनाव सम्पन्न कराने मे मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप कुमार अग्रवाल, चुनाव अधिकारी महेंद्र कुमार अग्रवाल, कृष्ण सिंघानिया, अवधेश कुमार अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी पवन अग्रवाल, नीरज गुप्ता, मतदान अधिकारी मीनू अग्रवाल, मंजू बंसल, हेमा अग्रवाल, गोपाल बंसल, राजकुमार रस्तोगी, धनेश अग्रवाल, ऋषि ऐरन, विवेक अग्रवाल, नितिन महेश्वरी, अंचल अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, वैभव अग्रवाल के सहयोग से चुनाव सम्पन्न हुआ। निवर्तमान अध्यक्ष शरद चन्द्र गुप्ता ने पूरे दिनभर चुनाव की देख रेख की तथा विजयी प्रत्याशियों को सभी ने बधाई दी एवं उन्हें निर्वाचित प्रमाण पत्र दिया।

Related Posts