50
रूडकी : जीआरपी रूडकी ने मोबाइल चोर को किया गिरफ्तार। जीआरपी चौकी पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 24/ 23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत हुआ मुकदमे की विवेचना उपनिरीक्षक संजय शर्मा प्रभारी चौकी जीआरपी रुड़की के सुपुर्द हुई, मुकदमे के सफल अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड अजय गणपति एवं अपर पुलिस अधीक्षक रेलवेज उत्तराखंड अरुणा भारती के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना जीआरपी लक्सर उपनिरीक्षक ममता गोला ने थाना स्तर पर एक टीम का गठन किया। जिसमें उपनिरीक्षक संजय शर्मा प्रभारी चौकी जीआरपी रुड़की, कॉन्स्टेबल 79 वीरेंद्र कुमार, कॉन्स्टेबल 162 राजीव कुमार को अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए । आज 24 जून 2023 को गठित टीम ने अभियुक्त मोहित उर्फ गंजा पुत्र राजवीर निवासी शक्ति विहार कॉलोनी थाना गंग नहर रुड़की जिला हरिद्वार को मुकदमे में चोरी गए मोबाइल विवो कंपनी के साथ गिरफ्तार किया गया। जीआरपी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही करने पर वादी मुकदमा एवं आने जाने वाले यात्रियों एवं रेलवे प्रशासन द्वारा पुलिस कार्य की प्रशंसा की गई ।