48
कोटद्वार। लगातार चल रहे अवैध खनन पर प्रशासन रोक लगाने में असफल साबित हो रहा है । ऐसा नहीं है कि प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता । समय समय पर इन लोगों पर कार्रवाई भी होती रहती हैं किन्तु इसके बावजूद भी अवैध खनन रूकने का नाम नहीं ले रहा है । शुक्रवार को कोटद्वार रेंज अधिकारी अजय ध्यानी ने टीम गठित कर खोह नदी में छापेमारी की। इस दौरान अवैध खनन में लिप्त ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा जिसे रेंज ऑफिस लाकर सीज कर दिया गया। रेंजर अजय ध्यानी ने बताया कि आगे भी अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। कोई भी वाहन अवैध खनन में लिप्त पाया जाएगा तो उसे पकड़कर रेंज ऑफिस लाकर सीज कर दिया जाएगा।