राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में चल रहा हैं समर कैंप, विद्यार्थियों ने सीखी डांस की बारीकियां

by intelliberindia
कोटद्वार : राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में चल रहे समर कैंप में आज विद्यार्थियों ने सीखी डांस की बारीकियां । राईका कोटद्वार विद्यालय में चल रहे समर कैंप में बच्चो को नृत्य की अलग अलग शैली और उनके बारे में कोटद्वार की प्रसिद्ध डांस विशेषज्ञ बबिता कुकरेती द्वारा बच्चो को बताया गया। बबिता कुकरेती एवं सिम्मी कठैत द्वारा बच्चो को शास्त्रीय नृत्य और आधुनिक गाने एवं नृत्य की खूबियां का विवरण बच्चो को दिया । इसके बाद के प्रैक्टिस सेशन में बच्चो को शास्त्रीय नृत्य और आधुनिक फिल्मी गानों पर नृत्य करवाया गया । 30 बच्चो के समूह बनाकर बच्चो को 2 दिन से उनकी रुचि अनुसार डांस की प्रैक्टिस करवाई गई।
बच्चो के द्वारा गढ़वाली डांस की ज्यादा माग की गई और इस कारण गढ़वाली डांस का सेशन ज्यादा लंबा चला। डांस करते वक्त क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए और किस तरह के भाव भंगिमा होनी चाहिए इसको बबिता कुकरेती द्वारा स्वयं अभ्यास करके बच्चो को समझा गया। समर कैंप के संचालक संतोष सिंह नेगी ने बबिता कुकरेती एवं सिम्मी कठैत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बच्चो के लिए बड़ा अच्छा मौका है की वो अपने कौशल का विकास करने के साथ साथ स्वयं को नृत्य कला के माध्यम से अभिव्यक्त कर सकते है। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य मुकेश रावत द्वारा शिक्षिका बबिता कुकरेती का आभार प्रकट करते हुए उनके सहयोग हेतु धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यक्रम में लगभग 30 बच्चे प्रतिभाग कर रहे है।






Related Posts