63
कोटद्वार। प्रवासी रिखणीखाल सम्मेलन का निम्बूचौड स्थिति पार्थ वैडिंग प्वाइंट में आयोजन किया गया । आयोजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लैंसडाउन विधायक दलीप रावत एवं विशिष्ट अतिथि मनोज देवरानी, विजय पाल नेगी व राजेन्द्र रावत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । महिला मंगल दल ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी । आयोजित कार्यक्रम में लोक गायक करन रावत, लोक गायिका मीना बिष्ट ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समा बांधा और श्रोताओं को झूमने पर मजबूर किया । आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालो को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से डाॅ ख्यात सिंह चौहान व उम्मेद सिंह चौहान रहे । कार्यक्रम का संचालन अरविंद नेगी व हरपाल सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर अमित चौहान अंदसूं, संतोष नेगी शिरसवाड़ी, धड़गांव से संजू, धनपाल रावत, विकास नेगी, सुधा रावत, शोभा रावत पतंजलि योग, अमित नेगी आदि मौजूद रहे।