जीआरपी लक्सर ने चलती ट्रेन में चोरी किये गये सामान सहित 01 को गिरफ्तार

by intelliberindia
 
लक्सर : थाना जीआरपी लक्सर पर वादिया शैली कुमारी निवासी मकान नम्बर 880 सैक्टर 22 बी, निकट आनन्द फार्म गुडगांव हरियाणा का बैग व अन्य सामान 01 मई 2023 को रेलवे स्टेशन लक्सर पर चलती  ट्रेन संख्या-14042 मसूरी एक्सप्रेस कोच S-5,सीट नम्बर47 से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी किये जाने के सम्बन्ध में आज 29 मई 2023 को थाना जीआरपी लक्सर पर मुकदमा अपराध संख्या-16/23, धारा-379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था। उक्त अभियोग की विवेचना उपनिरीक्षक संजय शर्मा चौकी प्रभारी जीआरपी रूडकी द्वारा सम्पादित की जा रही थी।
रेलवे स्टेशनो पर संदिग्ध व्यकित एंव वस्तुओं की चैंकिग हेतु पुलिस अधिक्षक रेलवेज एंव अपर पुलिस अधिक्षक रेलवेज के निर्देशन में थानाध्यक्ष ममता गोला द्वारा एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये स्थान-नहर पुल से आगे खम्बा नम्बर किमी 15/56, रेलवे स्टेशन रूडकी से उक्त अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त शहनवाज पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला गाडान  ईदगाह वाली रोड कस्बा/थाना बेहट जिला सहारनपुर उम्र करीब-21 वर्ष को चोरी गये बैग व अन्य सामान कीमती करीब-3000 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा पूर्व में मु0अ0सं0-01/23 से सम्बन्धित बरामद 02 मोबाईल फोन भी चोरी करना बताया जो कि थाना जीआरपी लक्सर पुलिस टीम द्वारा पूर्व में बरामद किये जा चुकें हैं । अभियुक्त को मय चोरी गये माल के साथ गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम/पता

  1. शहनवाज पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला गाडान  ईदगाह वाली रोड कस्बा/थाना बेहट जिला सहारनपुर उम्र करीब-21वर्ष

गिरफ्तार व्यक्ति का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0-356/2020,धारा-04/25 , आर्म्स एक्ट थाना जीआरपी सहारनपुर।
  2. मु0अ0सं0-14/2021,धारा-379/411, भादवि थाना जीआरपी लक्सर।
  3. मु0अ0सं0-16/2021,धारा-380/411, भादवि थाना जीआरपी लक्सर।
  4. मु0अ0सं0-01/2023,धारा-379/411, भादवि थाना जीआरपी लक्सर।
  5. मु0अ0सं0-16/2023,धारा-379/411, भादवि थाना जीआरपी लक्सर।

बरामद माल

  1. बैग व अन्य सामान कीमती करीब-3000 रूपये

जीआरपी टीम

  1. थानाध्यक्ष ममता गोला
  2. जीआरपी चौकी रुड़की प्रभारी संजय शर्मा 
  3. ASI UT मनोज कुमार 
  4. कानि007 मौ0 इफ्तिखार

Related Posts