53
देवभूमि को ड्रग्स फ्री बनाने में जुटी हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता
महिला तस्कर सहित 02 दबोचे, 36 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 4 लाख) बरामद
महिला का पति व देवर भी पूर्व में स्मैक तस्करी में जा चुके जेल, ससुर पर कई मुकदमे दर्ज
श्यामपुर/हरिद्वार : मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा चिड़ियापुर में चेकिंग के दौरान महिला अभियुक्ता शाइन व अभियुक्त तस्लीम को 36 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा गया।
नाम पता अभियुक्त
- शाहीन पत्नी शौकीन निवासी मोहल्ला माहीग्रान रुड़की कोतवाली सिविल लाइन जनपद हरिद्वार
- तस्लीम पुत्र फकरुद्दीन निवासी उपरोक्त
बरामदगी
- 36 ग्राम स्मैक
पुलिस टीम
- विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष श्यामपुर
- LSI राखी रावत
- का0 रविंद्र भंडारी
- का0 जयदेव सिंह
- HG शगुफ्ता
- सी आई यू टीम रुड़की