59
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): जिला महिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मासिक धर्म स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया जो कि आगामी 11 जून तक चलाया जायेगा। जिसमें की महावारी स्वच्छता हेतू महत्त्वपूर्ण पहलूओं पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी , महिला एवं सशक्तिकरण यशोदा बिष्ट के द्वारा बताया गया कि आजकल महिलाऐं एवं लड़कियां महावारी को लेकर कोई संकोच न रखें महावारी एक साधारण चीज है, महिलाएं साफ-सफाई का ध्यान रखें जैसे कि ज्यादा समय तक एक ही पैड का उपयोग कतई न करें। महावारी साफ-सफाई नहीं करने पर इन्फेक्शन होता है तथा कैंसर होने का खतरा बना रहता है।
महिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स डोभाल द्वारा बताया गया भारत सरकार द्वारा आशाओं के माध्यम से सैनेटरी नैपकीन बांटे जाते हैं। जिसमें 6 रुपये में 5 सैनेटरी पैड दिये जाते हैं। जिसमे की 5 रुपये सरकार का तथा 1 रूपये आशा को इन्सेटिव के रूप में दिया जाता है। साथ ही उन्होने कहा कि महावारी एक साधारण चीज है घबराए नहीं तथा हमेशा साफ सफाई रखें। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पंवार, स्टाफ नर्स अनीता कश्मीरा, सरिता पडियार जिला महामंत्री भाजपा, मीरा उनियाल नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा, आई0ई0सी0 मैनेजर अनिल बिष्ट, राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम से आशीष सिंह नेगी, काउन्सलर शशिबाला कैंतुरा आदि उपस्थित रहे।