69
काशीपुर : जीआरपी ने नाबालिग बालिका को बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द। जीआरपी को चैकिंग के दौरान एक बालिका उम्र- 14 वर्ष रेलवे स्टेशन काशीपुर प्लेटफार्म नंबर- 01 पर बेंच किनारे पर बैठे हुए मिली। जिसका स्वयं को जनपद नैनीताल निवासी बताया। बालिका से परिजनों का मोबाईल नंबर लेकर संपर्क किया तो इसके पिता द्वारा बताया कि उक्त सम्बन्ध में कोतवाली हल्द्वानी में 25 मई 2023 को अभियोग अंतर्गत धारा- 365 IPC बनाम अज्ञात दर्ज कराया गया है। उक्त बालिका को सकुशल कोतवाली हल्द्वानी स्टाफ के सुपुर्द किया गया। बालिका के परिजनों द्वारा जी0आर0पी0 पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया।