56
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के गोपेश्वर-चोपता-केदारनाथ हाइवे पर शनिवार को मंडल से चार किलोमीटर आगे चोपता मार्ग पर तेज अंधड के कारण तीन पेड़ गिर गये थे जिससे यातायात अवरूद्ध हो गया था। मार्ग अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर चलने वाले यात्रियों के डेढ सौ से अधिक वाहन यहां फंस गये थे। इसकी सूचना जब फायर स्टेशन गोपेश्वर को मिली तो फायर स्टेशन से प्रदीप त्रिवेदी के नेतृत्व में एक टीम मौके पर पहुंची। टीम के चार घंटे के अधक प्रयास के बाद पेड़ों को कट्टर की सहायता से तीनों पेड़ों को काट कर यातायात को सुचारू किया। यात्रा सीजन के दृष्टिगत लगभग 150 वाहन फंस गये थे। जिन्हें मार्ग खोलने के बाद उनके गतंव्य के लिए भेजा गया। इस टीम में प्रभारी लीडिंग फायरमैन प्रदीप त्रिवेदी, नरेश सिंह, योगेन्द्र ड़ोभाल, विपिन सिंह, योगेश सिंह आदि शामिल थे।