60
कोटद्वार । सम्मारंभ फाउंडेशन ने शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में प्राचार्या प्रो जानकी पंवार के माध्यम से अंग्रेजी विभाग को विभागीय लाइब्रेरी हेतु किताबें एवं बुक शेल्फ और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स शूज एवं स्पोर्ट्स वाटर बोतल वितरित किए । प्राचार्या डॉ जानकी पंवार ने सम्मारंभ फाउंडेशन के संस्थापक मयंक खंतवाल, सदस्य अविरल भारद्वाज एवं सदस्या डॉ शोभा रावत विभाग प्रभारी, हिंदी का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय से भागीदारों का जुड़ना, महाविद्यालय की उन्नति का द्योतक एवं विकास हेतु अत्यंत शुभ संकेत है। आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ प्रवीण जोशी, विभाग प्रभारी, इतिहास ने मयंक खंतवाल को महाविद्यालय में प्रस्तावित राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन की प्रक्रिया से अवगत कराया और महाविद्यालय उन्नयन हेतु इसमें उनकी भागीदारी के संदर्भ में विचार विमर्श किया। खंतवाल ने छात्रहित हेतु सम्मारंभ फाउंडेशन की प्रतिबद्धता दर्शाई । मयंक खंतवाल ने कौशल विकास योजना की संयोजक डॉ सुनीता नेगी विभाग प्रभारी, बायोटेक और कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ अमित कुमार जायसवाल से महाविद्यालय में कौशल विकास योजना एवं प्लेसमेंट से संबंधित संरचना की जानकारी लेते हुए अपना योगदान देने की इच्छा जाहिर की। दोनों ने ही महाविद्यालय की ओर से संपूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर सम्मारंभ फाउंडेशन ने प्राचार्या डॉ जानकी पंवार के माध्यम से अंग्रेजी विभाग प्रभारी डॉ वंदना चौहान एवं प्राध्यापक डॉ मानसी वत्स, डॉ अमित कुमार गौड़ एवं सोमेश ढौंडियाल को विभागीय लाइब्रेरी हेतु पुस्तकें एवं एक बुक्शेल्फ प्रदान की। शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ संजीव एवं डॉ हीरा सिंह डूंगरियाल की उपस्थिति में विश्वविद्यालयी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को कैंपस ने स्पोर्ट्स शूज प्रदान किये गए। प्राचार्या डॉ जानकी पंवार ने सम्मारंभ फाउंडेशन के मयंक खंतवाल का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की एवं भविष्य में भी उनसे सहयोग की अपेक्षा की। कार्यक्रम के संयोजक श्री सोमेश ढौंडियाल रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ रमेश चौहान, डॉ सुषमा भट्ट थलेडी, डाॅ ऋचा जैन, डॉ तनु मित्तल, डॉ प्रियंका अग्रवाल, डॉ सुलेखा घिल्डियाल, डॉ कपिल देव थपलियाल, डॉ मोहन कुकरेती, डॉ सुनीता गुसाईं, डॉ प्रियम अग्रवाल, डॉ सुमन कुकरेती, डॉ सूर्य मोहन, डॉ मुकेश रावत आदि उपस्थित रहे।