59
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के चित्रकला विभाग की ओर से आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में विभागीय परिषदीय प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार एवं विभाग प्रभारी डॉ विनोद सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। भित्ति चित्रकला प्रतियोगिता में साक्षी नेगी, कोमल तथा शरमीन तृतीय स्थान, नितिशा ध्यानी, आयुषी रावत, शिखा तथा अनुराधा द्वितीय स्थान तथा जैबी, गौरव, अतुल्या द्विवेदी एवं साक्षी नेगी प्रथम स्थान पर रहे । प्राचार्य ने सभी विजेता छात्र, छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा आगे भी इसी प्रकार प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ संजीव कुमार, डॉ देवेंद्र चौहान, डॉ प्रवीण जोशी, डॉ मुकेश रावत आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे ।