55
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण ): डुंडा पुलिस को आज सुबह सूचना मिली की एक व्यक्ति जो कि बाजार में पोस्ट ऑफिस की गली में गिर गया है और उसके सिर पर काफी चोटें आ गई है सूचना मिलते ही चौकी में चार धाम यात्रा 2023मे तैनात एएसआई कांता प्रसाद व एएसआई मनोज कुमार ने जाकर उक्त व्यक्ति को वहां से बाहर निकाला। गिरने के कारण उसके सिर पर चोट आ गई थी और खून बह रहा था । उसे उपचार के लिए वाहन के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डुंडा ले जाया गया। जहां पर उसका उपचार किया गया। पुलिस की इस माननीय पहल की सराहना की गई