70
नई दिल्ली : कोर्ट द्वारा गैंगस्टर एक्ट में 4 साल की सजा सुनाए जाने के बाद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म हो गई है। इस बारे में लोकसभा सचिवालय ने नोटिस जारी कर दिया है। अफजाल ने बीते लोकसभा चुनाव में गाजीपुर सीट से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी। गाजीपुर जिला जेल की बैरक संख्या 10 दो बार सांसद और छह बार विधायक रह चुके माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का नया पता है। बता दें कि 2005 में माफिया मुख्तार अंसारी इसी बैरक में बंद था और वहां से हत्याएं और उगाही करा रहा था। साथ ही चुनाव जीत रहा था।