70
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली में मंगलवार को सुबह एक युवक ने अपनी गौशाला में फंदे से लटक कर खुदखुशी कर दी । आनफानन में परिजनों द्वारा युवक को हंस अस्पताल चमोलीसैन लेकर जाया गया जहाँ डॉक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया ।थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि माल सिंह पुत्र प्रेम सिंह रावत उम्र 42 वर्ष निवासी सतपुली ने आज मंगलवार को अपनी गौशाला में फंदे से लटककर खुदकुशी कर दी । जहाँ अब उसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है । मौत के कारणों का अभी कोई पता नहीं चल पाया है । बता दें कि मृतक युवक की शादी नहीं हुई थी और वह अकेला ही रहता था ।