स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार

by intelliberindia
 
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पौड़ी ने अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरुद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान हेतु आदेशित किया है, जिसके तहत शनिवार को पुलिस टीम थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति व्यवस्था एवं चैकिंग कर रही थी । तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। कुछ ही दूरी पर पुलिस ने युवक को दबोच कर चैकिंग की तो युवक फारूख पुत्र शरीफ जमीन, निवासी लकड़ी पड़ाव स्टेडियम स्कूल न० 03 झूलाबस्ती कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल, उम्र 19 वर्ष के कब्जे से 10 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैं मजदूरी का काम करता हूँ, मै बरेली गया था वहां पर मैने भाभी जिसके बारे में कुछ नहीं जानता हूं, से स्मैक खरीदी है मैंने स्मैक को छुपाकर रखा था जिसे मैं बेचने जा रहा था तब। तभी पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। जिस आधार पर अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कोटद्वार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

Related Posts