मंगलौर पुलिस की गिरफ्त में आए गोकशी कर पर्यावरण दूषित कर रहे 02 अभियुक्त 

by intelliberindia
 
मंगलौर : कस्बा मंगलौर में विगत काफी समय से पशुओं का कटान कर पर्यावरण दूषित  करने की सूचना पर 06 अप्रैल 2023 को मंगलौर पुलिस टीम द्वारा सादे वस्त्रों में कस्बा मंगलौर के विभिन्न गली मौहल्लों में सर्चिंग अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान पुलिस टीम को सार्वजनिक स्थानों पर गोकशी कर गंदगी फैलाई हुई मिली जिस संबंध में पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तों को पकड़ा गया। अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त

  1. सलमान पुत्र दिलशाद निवासी मोहल्ला किला कस्बा थाना मंगलौर
  2. राजा पुत्र सलीम निवासी उपरोक्त्त

पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक मनोज मेनवाल
  2. उप निरी. अकरम अहमद
  3. हे0कानि 227 मनोज
  4. कानि विपिन सकलानी

Related Posts