68
कोटद्वार। तीन अप्रैल को पेंशन बिसंगतियों में सुधार हेतु पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार उत्तराखंड के अध्यक्ष महेन्द्र पाल सिंह रावत एवं समस्त गौरव सैनिक व बीर नारियों ने एक महारैली का आयोजन किया । महारैली मालवीय उद्यान से तहसील प्रांगण तक संबैधानिक व्यवस्था में लोक तान्त्रिक तरीके से अनुशासित एवं शांति व्यवस्था बनाए रखकर की गई। इस अवसर पर उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों ने बताया कि यह रैली सबका साथ संघर्ष समिति एवं दिल्ली जंतर मंतर में विभिन्न संगठनों के गौरव सैनिकों के द्वारा २० फरवरी से चल रहे सांकेतिक धरना को लीड कर रहे प्रतिनिधियों के आव्हान पर सोमवार को पूरे भारत में हर जिले और तहसीलों में निकाली जा रही है। अंत में पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार उत्तराखंड ने उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया ।