60
कोटद्वार । कांग्रेसियों ने नैनीडांडा विकास खंड की पूर्व ब्लाक प्रमुख रश्मि पटवाल को कोटद्वार जनपद महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई दी है। रश्मि पटवाल को उनकी नई नियुक्ति पर शुभकामनाएं देते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा है कि उनके अनुभव से महिला कांग्रेस को लाभ मिलेगा और यही नहीं क्षेत्र की महिला शक्ति को भी अच्छा संरक्षण मिलेगा । उन्होंने कहा कि रश्मि पटवाल ने ब्लाक प्रमुख के रूप में नैनीडांडा की अच्छी सेवा की थी और महिला कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के रूप में भी वह सदैव सक्रिय नेत्री रही हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि उनका नया दायित्व कोटद्वार जनपद की महिलाओं में नया उत्साह और ऊर्जा पैदा करने का काम करेगा। इस अवसर पर नैनीडांडा विकास खंड कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी, जिला कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष यशपाल सिंह रावत, गोपाल रावत, मनीष सुंद्रियाल, पृथ्वीपाल पर्णवाल, दीपक रावत ने रश्मि पटवाल की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है और उनके आने से पार्टी की मजबूती का दावा किया है।